Virat Kohli Details | विराट कोहली के डिटेल

Virat Kohli Details – विराट कोहली एक भारतीय क्रिकेटर है इनका जन्म 5 नवम्बर 1988 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ विराट कोहली ICC के इतिहास में एक ही साल में ICC के सभी तीन पुरस्कार जितने वाले खिलाड़ी है विराट कोहली को विश्व के श्रेष्ठ बल्लेबाजो में से एक माना जाता है आइये इस आर्टिकल में गम विराट कोहली के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते है

Virat Kohli Details

जैसा की आप जानते ही है की विराट कोहली के भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है आज भारत का बच्चा बच्चा विराट कोहली के नाम से परिचत है इन्होने भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व के क्रिकेट में कई कीर्तिमान रचे है जिसे क्रिकेट जगत कभी भुला नहीं पायेगा तो आइये हम इनके बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त करते है

विराट कोहली का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में 5 नवम्बर 1988 को हुआ था विराट कोहली का बचपन का नाम चीकू था इन्हें भारतीय फैन किंग कोहली और चेस मास्टर के नाम से भी जानते है इनको रन मास्टर भी नाम दिया गया है क्योकि इनकी रन बनाने की क्षमता का कोई जवाब नहीं

विराट कोहली की ऊंचाई 5 फीट 9 इंच है और यह दायें हाथ के बल्लेबाज है सामान्य रूप से भारतीय क्रिकेट टीम ने इनको हमेशा ओपनिंग बेट्समैन के रूप में उतारा है इनके पिता का नाम प्रेम नाथ कोहली है इनके पिता पेशे से एक वकील है विराट की मां का नाम सरोज कोहली है और वह एक गृहिणी है विराट कोहली का जन्म एक माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ जब उनके पिता ने क्रिकेट की ओर उनका रुझान देखा तो उन्होंने फैसला किया की वह विराट को एक अच्छा क्रिकेट खिलाड़ी बनाने का पूरा प्रयास करेंगे और इसके लिए उन्होंने विराट को क्रिकेट की विधिवत कोचिंग दिलवाना शुरू की विराट कोहली की शादी 11 दिसंबर 2017 को इंडियन फिल्म ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ हुई 15 फ़रवरी 2024 को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर के बालक का जन हुआ जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है इस प्रकार से अब विराट कोहली एक जिम्मेदार पिता के रूप में है

विराट कोहली दायें हाथ के बल्लेबाज है इसके साथ ही वह एक सफल नेतृत्वकरता भी है जिसे देखते हुए इन्हें भारतीय क्रिकेट तीन का कप्तान भी बनाया गया

विराट कोहली का नाम पहली बार चर्चा में तब आया था जब उन्होंने पहली बार 2008 में भारतीय क्रिकेट टीम को अंडर 19 में विश्वकप दिलाया और इसके बाद ही विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ वन डे क्रिकेट मैच में लिया गया वहाँ भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का खूब हुनर दिखाया विराट पहली एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज है जी ICC में नंबर वन रैंकिंग पर इसके साथ ही विराट कोहली को ईएसपीएन के द्वारा जारी की गई सूची में विश्व के श्रेष्ठ खिलाडियों में आठवाँ स्थान मिला जो की एक रिकार्ड है विराट कोहली आई सी सी के द्वारा दिए जाने वाले प्लेयर ऑफ़ द ईयर और वन डे प्लेयर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार के ही वर्ष में जितने वाले पहले खिलाड़ी बन गए

VIRAT KOHLI के द्वारा खेले गए मैच

विराट कोहली ने अब तक अनेको मैच खेले है और उसमे से अनेको मैच में भारतीय टीम को सफलता दिलाई है

प्रतियोगिताटेस्टवनडे
मैच111275
रन बनाये8,67612,898
औसत बल्लेबाजी48.2957.32
शतक/अर्धशतक29/2947/65

 

T20 World Cup

T 20 world cup का आयोजन 2024 नौवां t 20 वर्ल्ड कप था इसमें कुल 20 देख की टीमो ने हिस्सा लिया था जिसमे संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम ने पहली बार हिस्सा लिया था इस T20 वर्ल्ड कप में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 7 रनों से हराकर दूसरी बार T 20 वर्ल्ड अप अपने नाम कर लिया इस T 20 word cup में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सह कप्तान विराट कोहली थे T20 world cup की मेजबानी वेस्ट इंडीज और संयुक्त राज्य अमेरका ने की इस T20 WORLD CUP में कुल 20 टीम ने हिस्सा लिया और कुल 55 मैच खेले गए जिसमे भारतीय क्रिकेट तीन में इतिहास रचते हुए दूसरी बार T20 WORLD CUP अपने नाम किया इसके पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने 2007 में T20 WORLD CUP जीता था उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे

आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं और नियमित रूप से अपडेट प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा वाट्स एप्प और टेलीग्राम चेनल ज्वाइन करें

व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन
टेलीग्रामज्वाइन

Leave a Comment