Cg Vyapam Helpline Number | छत्तीसगढ़ व्यापम हेल्पलाइन नंबर

Cg Vyapam Helpline Number – प्रिय मित्रो यहाँ पर हम आपको सी जी व्यापम अर्थात छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल का कांटेक्ट नंबर देने वाले है जिससे की आप परीक्षा से सम्बंधित अपनी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए इस नंबर पर कॉल करके उसका निवारण कर सकते है तो छत्तीसगढ़ व्यापम का contact डिटेल प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें

Cg Vyapam Helpline Number

यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षा के विद्यार्थी है और आप छत्तीसगढ़ से है तो आप भी छत्तीसगढ़ व्यापम अर्थात cg vyapam का नाम अवश्य जानते होंगे वास्तव में छत्तीसगढ़ व्यापम छत्तीसगढ़ राज्य की एक शासकीय संस्था है जो की तृतीय और चतुर्थ वर्ग के सरकारी कर्मचरियों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करती है आज हम यहाँ पर आपको छत्तीसगढ़ व्यापम का contact detail देंगे जिससे की यदि आपको परीक्षा से सम्बंधित कोई परेशानी आती है तो आप इनके आफिस में जाकर या इनके Contact Number पर बात कर सकते है

प्रिय मित्रो यदि आप छत्तीसगढ़ से है और यदि आपने भी छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा आयोजित परीक्षा दी है तो आप भी जानते होंगे के कई बार ऐसा होता है की हमने छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरा और हम अपना आई डी या पासवर्ड भूल गए या हमारा वह मोबाइल नंबर गुम गया या बंद हो गया जो हमने व्यापम की वेबसाइट पर रजिस्टर किया है या फिर व्यापम के द्वारा हमें परीक्षा के लिए जो एग्जाम सेंटर मिला है उसके बारे में प्रवेश पत्र में स्पष्ट जानकारी नहीं है तो ऐसी परिस्थितयो में हम परेशान हो जाते है की अब हम क्या करे इस समस्या से कैसे निपटे तो हम आपको बता दें की आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के आफिस में जाकर या उनके हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते है हम यहाँ छत्तीसगढ़ व्यापम का पूरा पता और उनका Contact Number दे रहे है जिससे की आपकी समस्या हल हो सके

Cg Vyapam Helpline Number

Land Line : 0771-2972780

Mobile      :  8269801982     

Cg Vyapam Address And Helpline Number 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर
व्यापम भवन, नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर – 19
अटल नगर  (छ.ग) 492001

Chhattisgarh Professional Examination Board Raipur

Vyapam Bhavan, North Block, Sector- 19

ATAL NAGAR (C.G.)492001

संपर्क करें :-

पूछताछ :- 0771- 2972780  ( व्यापम का हेल्प लाइन नंबर )

Email :- helpdesk.cgvyapam@gmail.com

Website :- https://vyapam.cgstate.gov.in

 

 

नियमित अपडेट जानकारी फ्री में प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा वाट्स एप्प और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें –

व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन
टेलीग्रामज्वाइन

 

अन्य महत्वपूर्ण खबरे –

छत्तीगसढ़ लोक सेवा आयोग हेल्पलाइन नंबर

Leave a Comment