cgpsc helpline number – यहाँ पर हम आपको छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का हेल्प लाइन नंबर दे रहे है जिससे की आप CGPSC से सम्बंधित अपनी किसी भी प्रकार की समस्या का निवारण घर बैठे CALL करके कर सकते है तो सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें
Cgpsc Helpline Number
प्रिय मित्रो जैसा की आप जानते ही है की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग जिसे हम CGPSC के नाम से भी जानते है यह छत्तीसगढ़ राज्य की एक शासकीय संस्था है जो की सामान्य रूप से प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों जैसे डिप्टी कलेक्टर , डी एस पी , नायब तहसीलदार , परियोजना अधिकारी आदि पदों पर भर्ती करती है
कई बार ऐसा होता है की हम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग अर्थात CGPSC की वेबसाइट पर किसी पद के लिए फॉर्म भरते है पर हमसे उसका लॉग इन आई डी या पासवर्ड गम जाता है या फर्म कई बार यह भी समस्या आती है की हमने CHHATTISGARH PUBLIC SERVICE COMMISSION पर अपना जो मोबाइल नंबर रजिस्टर किया था वह बंद हो जाता है या गुम जाता है ऐसे में हमारे सामने एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है की हम कैसे अपने फॉर्म या एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाले या कैसे अपना मोबाइल नंबर या कोई जानकारी छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की वेबसाइट पर बदले तो इसका एक आसान तरीका है जिसके माध्यम से आप यह काम कर सकते है और इस काम के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता भी नहीं है
इस काम ले लिए बस आप छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग अर्थात CGPSC के हेल्प लाइन पर कॉल कीजिये छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में विद्यार्थियों की सहायता करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की है जो की आपकी सहायता करेंगे हम नीचे CGPSC HELPLINE NUMBER दे रहे है जिस पर कॉल करके विद्यार्थी अपनी समस्या का हल पा सकते है
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एड्रेस | Chhattisgarh Public Service Commission North Block, Sector-19 Nava Raipur, Atal Nagar (Chhattisgarh), Pin – 492002 Contact No. – 0771 2331204 Email- cgpsc.cg@gov.in |
Cgpsc Helpline Number | 0771 2331204 |
अन्य महत्वपूर्ण ख़बरें –
छत्तीसगढ़ व्यापम हेल्पलाइन नंबर