Whats App Meta Ai – आखिर क्या है वाट्स एप्प ए आई क्या आपने भी अपने वाट्स एप्प में हाल ही में एक नीले रंग का गोला देखा है आखिर यह क्या है क्या यह किसी प्रकार का वायरस है क्या है किसी प्रकार की एप्प की समस्या है या कुछ और आपमें से काफी लोगो के मन में यह सवाल होगा की आखिर क्या क्या है तो आज हम यहाँ आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को आप पूरा पढ़ें
Whats App Meta Ai
यह वर्ष 2024 में वाट्स एप्प के द्वारा लांच किया गया नया फीचर है आपको इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है यह ना तो किसी प्रकार का वायरस है और ना यह ऑनलाइन ठगी करने का कोई नया तरीका है इसे खुद वाट्स एप्प पर वाट्स एप्प बनाने वाली संस्था मेटा ने लांच किया है और इसका नाम whats app meta ai रखा है यह वाट्स एप्प पर दी जाने वाली एक आर्टिफिशियल अर्थात AI टेक्नालाजी है जिसके माध्यम से आप अब वाट्स एप्प पर विभिन्न प्रकार की सूचनाएं जानकारियाँ सर्च कर सकते है जी हाँ अब यदि व्हाट्स एप्प को उपयोग करते समय किसी जानकारी की आवश्यकता हो तो आपको गूगल पर जाकर सर्च करने की आवश्यकता नहीं है आप वाट्स एप्प ए आई का उपयोग करके वह सूचना या जानकारी व्हाट्स एप्प पर ही सर्च कर सकते है
इसके लिए बस आपको व्हाट्स एप्प पर दिख रहे नीले गोले के पास बने सर्च बॉक्स का क्लिक या TAP करना है और आप जो जानकारी चाहते है या तो उसके बारे में टाइप करें या VOICE सर्च करें और कुछ ही सेकण्ड में वह हंकारी वाट्स एप्प आपको खुद उपलब्ध करा देगा आपको किसी दूसरे APPLICATION को उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है तो आप इससे डरे नहीं बिलकुल बेफिक्र होकर इसका उपयोग करें
आपको यह जानकारी कैसी लगी अवश्य बताएं और इस जानकारी को अपने मित्रो तक भी शेयर करने नियमित रूप से अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारा वाट्स एप्प या टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करें हम नियमित रूप से आप तक जानकारियाँ पहुंचाते रहेंगे धन्यवाद
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन |
टेलीग्राम | ज्वाइन |